IND vs PAK Match Tickets: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज, करोड़ो में पहुंची टिकटों की कीमत

IND vs PAK Match Tickets: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज, करोड़ो में पहुंची टिकटों की कीमत

IND vs PAK Match Tickets: इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारतीय टीम के लिए सुनहरा मौका है। उसे इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसमें पहला मैच 5 जून को भारतीय टीम का आयरलैंड से होना है। वहीं, 9 जून कोदूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। 12 जून को तीसरा मैच अमेरिका से होगा। बता दें, यह तीनों मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप मैचों के टिकट्स की बिक्रीICC ने फरवरी के पहले हफ्ते में ही शुरू कर दी है।

करोड़ो में पहुंची टिकटों की कीमत

भारत और पाकिस्तान समेत लगभग सभी मैचों के टिकट बिक गए हैं। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि कुछ रीसेल प्लेटफॉर्म पर सभी मैचों के टिकट दोबारा बेचे जा रहे हैं। यह टिकट SeatGeek औरStubHubप्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।लेकिन चौंका देने वाली यह बात है कि भारतीय टीम को 2मैचों की टिकटों की रक्कम करोड़ों रुपयों में पहुंच गई हैं। खबर के अनुसार, भारत और पाकिस्तान मैच की टीकट की रक्कम 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

पहले फेज में टिकटों में इतनी थी कीमत

ICC के अनुसार, पहले फेज में टिकटों की किमत करीब 497 रुपये रही थी। जबकि अधिकतम कीमत 33,148 रुपये (बगैर टैक्स) के रखी गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके अलावा कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं लिया गया। VIP टिकटों की कीमतें इन रीसेल प्लेटफॉर्म पर लगभग 33.15 लाख रुपये पेश की गई। अगर इसमें रीसेल प्लेटफॉर्म की शुल्क जोड़ भी दी जाए तो कीमतें लगभग 41.44 लाख रुपये तक पहुंच जाएंगी।

2023 में इतने में बिकी सबसे महंगी टिकट

StubHub प्लेटफॉर्म पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले सबसे सस्ता टिकट 1.04 लाख का है। वहीं, SeatGeekप्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा महंगा टिकट 1.86 करोड़ का है। बता दें, इसमें इन प्लेटफार्म की शुल्क भी शामिल है। साल 2023में भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट टिकट 57.15 लाख रुपये का रहा था।

Leave a comment