IND vs PAK Asia Cup: आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs PAK Asia Cup: आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आज टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा। बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच एशिया कप 2022 में आज (28 अगस्त) होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा।

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना तो मात देकर टीम को जॉइन कर लिया है। वहीं पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर एशिया कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।गौरतलब है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 13 मैच हुए हैं, इनमें 7 में भारत की जीत हुई है जबकि 5 में पाकिस्तान जीता है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

Leave a comment