
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को मेजबान टीम ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। विलियम्सन और लाथम ने शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बड़ी जीत दिलाई है। बता दें कि इस मैच में शिखर घवन की कप्तानी में युवा टीम इंडिया मैदान पर उतरी थी
बता दें कि तीन विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 250 रन के पार जा चुका था। विलियम्सन और लाथम ने 170 रन से ज्यादा की साझेदारी कर मैच में एकतरफा कर दिया है। 43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 265 रन है।इसके अलावा केन विलियम्सन और टाम लाथम की शानदार बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार जा चुका है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में खेल रहे हैं और अब आसानी से रन बटोर रहे हैं। भारतीय गेंदबाज अपने सारे पैंतरे आजमा चुके हैं, लेकिन इस जोड़ी को नहीं तोड़ पाए हैं। 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन है।
वहीं अब बात भारत की करें तो 42वें ओवर में चहल ने पांच रन दिए,लेकिन अगले ओवर में उमरान मलिक ने 13 रन लुटा दिए ओवर की दूसरी गेद नो बॉल थी। जिसके बाद अगली गेंद पर लैथम ने कीपर के सिर के ऊपर से छक्का जमाया। वहीं पांचवी गेद पर विलियमसन ने मिड विकेट पर चौका लगाया है। अर्शदीप सिंह के ओवर की शुरुआत लैथम ने चौके से ही की. इस बार यॉर्कर गेंद को उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाया. इस ओवर नौ ही रन आए. भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि वह विलियमसन और लैथम की इस साझेदारी को तोड़ें नहीं तो मैच उनके हाथ से चला जाएगा।
Leave a comment