
नई दिल्ली:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। वरना टीम इंडिया सीरीज 2-0 से हार जाएगी। ऐसे में तीसरा मैच जीतने के लिए कप्तान शिखर धवन कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। खराब प्रदर्शन कर रहे प्लेयर्स इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते है, लेकिन कही ना कहीं कप्तान के सर पर भी ताज छीन जाने की तलवार लटक रही है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप मे मयंक अग्रवाल की जगह ली है। मयंक ने पिछले सीजन में टीम का नेतृत्व किया था,लेकिन अतिरिक्त जिम्मेदारी ने उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित किया नतीजतन कर्नाटक के इस बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। अब वह आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में भाग लेंगे।
तीसरे मैच जीतना बहुत जरूरी
भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में तीसरा वनडे मैच को धवन के धुरंधर हर हालत मे जीतना चाहेंगे। ओपनिंग के लिए कप्तान धवन के साथ शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। गिल ने कीवी टीम के खिलाफ पहले मैच में 50 रन और दूसरे मैच में 45 रनों की पारी खेली है।
Leave a comment