IND vs NZ 1st ODI: IPL में नहीं बिके, पर वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दिखाया कमाल, जानें कौन हैं माइकल ब्रेसवेल?

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल स्टार बनकर चमके तो वहीं न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया की सांसें रोक दीं। खुद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेसवेल की तारीफ की।
कौन हैं माइकल ब्रेसवेल?
भारत के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाज़ी करने वाले 31 साल के माइकल ब्रेसवेल डग ब्रेसवेल और कॉमेडियन मेलानी ब्रेसवेल के चचेरे भाई हैं। हैरानी की बात है कि अपनी बल्लेबाज़ी से सबको चौंका देने वाले ब्रेसवेल को IPL 2023 के लिए हुई मिनी नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये थी।
विकेटकीपिंग छोड़ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी पर फोकस
ब्रेसवेल जब पांच साल के थे उन्होंने तब से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। खास बात यह है कि माइकल ब्रेसवेल अपने करियर के शुरुआती दिनों में एडम गिलक्रिस्ट की तरह टॉप ऑर्डर के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे, लेकिन बाद में उन्होंने विकेटकीपिंग छोड़ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी की ओर फोकस किया। यानी कि वह एक बैटिंग ऑलराउंडर बन गए।
ब्रेसवेल ने मार्च 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से न्यूजीलैंड टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। दो महीन बाद यानी कि मई 2022 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था। माइकल ब्रेसवेल ने अबतक चार टेस्ट, 17 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ब्रेसवेल ने 173 रन बनाने के अलावा 13 विकेट चटकाए हैं। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो ब्रेसवेल के नाम पर 14 विकेट्स के अलावा 46.20 की औसत से 462 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में माइकल ब्रेसवेल ने 17 विकेट लेने के साथ ही 90 रन बनाए हैं।
Leave a comment