
नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड की मेजबानी सामान ले जा रही है।दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जाएं फिर बुधवार यानी कि 18जनवरी को सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की नजर इस साल लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतने पर होगी।
बता दे कि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से कभी t20 सीरीज नहीं हारी। इसी के साथ दोनों के बीच 1988 से अब तक 6 सीरीज भारतीय जमीन पर की जा चुकी है। वहीं टीम इंडिया हर बार जीत हासिल करने में सफल रही है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत पिछले 2 वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीत पाया। कीवी टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 2020 और 2022 में तो वनडे सीरीज में हराया है। अब तक दोनों टीमों के बीच 16 वनडे सीरीज खेली गई है। इस दौरान भारत 8 और न्यूजीलैंड मैचों में जीता है।
हैदराबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
हैदराबाद में टीम इंडिया के वनडे रिकॉर्ड को देखें तो वह अब तक छह मैच यहां खेला है। इस मैदान पर भारत छह वनडे खेला है। तीन में उसे जीत और तीन में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ यहां पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल हुई थी। वहीं, शुरुआती तीन वनडे में हार मिली थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर पहली बार कोई वनडे खेला जाएगा।
Leave a comment