
Yashasvi Jaiswal Records In Test: यशस्वी जायसवाल को पिछले कुछ समय से जब भी मौका मिला है। उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। वह कोच और कप्तान की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं। वह अच्छी लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने दमदार शतक लगाया था और 101रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
चार बल्लेबाजों को पीछे करने का सुनहरा मौका
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 40छक्के लगाए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में वह दो छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रैंडहोम को पीछे कर देंगे। इन चारों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 41-41छक्के लगाए हैं। जिस तरह की फॉर्म में जायसवाल चल रहे हैं। उससे ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके पांच शतक
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए साल 2023में टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 20टेस्ट मैचों में कुल 1903रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच शतक और 10अर्धशतक निकले हैं।
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है और इस टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में कुल 817 रन बनाए हैं। जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं।
Leave a comment