
INDvsENG Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट का 27 जुलाई को आखिरी यानी पांचवां दिन है। ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो है। क्योंकि ये मैच हारते ही भारत के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन तक की खेल की बात करें, तो अभी इंग्लैंड फ्रंटफुट पर दिखाई दे रहा है लेकिन, भारत के लिए राहत की बात ये है कि पिच पर केएल राहुल और कप्तान गिल टिके हुए हैं।
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 699 रन बनाए। जिससे इंग्लैंड को सीधा 341 रनों की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में भारत ने 2विकेट खोकर 174रन बनाए हैं और अभी इंग्लैंड से 137 रने पीछे है। अभी भारत को 137 रन बनाने की जरूरत तब जाकर कहीं इंग्लैंड की पहली पारी के रनों की बराबरी होगी।
ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा
भारत की तरफ से केएल राहुल और शुभमन गिल पिच पर टिके हुए हैं। उसके बावजूद मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि, अगर भारत अपनी दूसरी पारी में 137रन बनाकर इंग्लैंड की पहली पारी के रनों की बराबरी कर लेगा। उसके बाद भारत जो रन बनाएगा, वह इंग्लैंड के लिए लक्ष्य होगा। इसके लिए भारत को विकेट बचाकर रखने होंगे और तेजी से रन बनाने होंगे। तब जाकर कहीं भारत को जीत की उम्मीद मिलेगी। लेकिन, मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा क्योंकि, टेस्ट मैच में एक दिन में अधिकतम 90 ओवर फेंके जा सकते हैं।
भारत के लिए करो या मरो
भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच करो या मरो है, क्योंकि ये मैच हारते ही भारत के हाथ से सीरीज निकल जाएगी और इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना भी टूट जाएगा। दरअसल पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत ने सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन, दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत को हार मिली। जिसके कारण भारत सीरीज में पिछड़ गया। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई थी।
Leave a comment