
Shubhman Gill Century: शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर बहुत ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और टेस्ट सीरीज में उन्होंने रनों की बौछार कर दी है। उनके आगे इंग्लैंड के गेंदबाज बिल्कुल बेदम साबित हुए हैं। विरोधी बॉलर्स को पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान समझ ही नहीं आया कि गिल के खिलाफ क्या रणनीति अपनाई जाए। अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी गिल ने शतक लगाया है, जो जारी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा शतक है। हालांकि, वह 103रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 715बना चुके हैं। इसी के साथ वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79टेस्ट सीरीज में 732रन बनाए थे। गावस्कर और गिल के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन नहीं बना सके हैं।
गिल ने ब्रैडमैन की बराबरी की
बता दें कि इसके अलावा किसी एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के नाम था। ब्रैडमैन ने 1947/48की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गावस्कर ने 1978/79की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार ठोके थे। अब शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगा चुके हैं और इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
पहले मैच में भी जड़ा था शतक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 147 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया। उन्होंने इस मैच में उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों यूनिट की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। उनकी शतकीय पारी की वजह से ही भारतीय टीम ने मुकाबला 336 रनों से अपने नाम किया था। अब चौथे टेस्ट मैच में भी वह अच्छी बल्लेबाजी की हैऔर शतक लगाया है।
Leave a comment