IND vs ENG 2nd Test Day 2: 396 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक

IND vs ENG 2nd Test Day 2: 396 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक

नई दिल्ली:  पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखपत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत की पहली पारी 396रनों पर सिमट गई है। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल के दोहरा शतक लगाया। टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बनाए। उन्होंने 290 गेंदों में 19 चौके के साथ सात छक्कों की मदद से 209 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। जायसवाल के अलावा कोई भी बल्ले 40 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। शुभमन गिल 34 रन बनाकर टीम के दूसरे टॉप स्कोरर बने।

शुभमन और श्रेयस फ्लाप शो जारी

टीम इंडिया में एक बार फिर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का फ्लाप शो जारी है। दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं अब तीसरे मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। अगर तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली वापस आते है। तो शुभमन गिल बाहर हो सकते है। वहीं अगर केएल राहुल अगर फिट हो जाते है। तो श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते है।  

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। टॉम हार्टले के खाते में एक विकेट आया।

Leave a comment