IND VS ENG Test: पहले दिन करुण नायर ने पिच पर गाड़ा खूंटा, लंदन में गेंदबाजों के भरोसे टीम इंडिया!

IND VS ENG Test: पहले दिन करुण नायर ने पिच पर गाड़ा खूंटा, लंदन में गेंदबाजों के भरोसे टीम इंडिया!

IND VS ENG London Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच लंदन में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में भारत ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरा इंग्लैंड ने सधी हुई गेंदबाजी की। वहीं, भारत के बल्लेबाज भी ज्यादातर देर पिच पर गुजारने में नाकाम रहे।

भारत की तरफ से सिर्फ करुण नायर ने आर्धश्तकीय पारी खेली। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि करुण नायर 52 रन वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन का खेल आरंभ होने पर भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। इन दोनों से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें हैं।  

भारत की बल्लेबाजी फेल

लंदन टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2 रन और केएल राहुल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर साई सुरदर्शन ने 38 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 21 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर चलते बने। वहीं, पिछले मैच के शतकवीर रवींद्र जाडेजा 9रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने एक, गस एटिंकसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट चटकाए।

दूसरा दिन भारत के लिए अहम 

भारतीय टीम के नजरिए से लंदन टेस्ट का दूसरा दिन काफी अहम होने वाला है। भारतीय टीम के बचे हुए बल्लेबाजों को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी। करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर को लंबी पारी खेलनी होगी। क्योंकि भारत को अगर इस मैच में सम्मानजक स्कोर तक पहुंचना है, तो इन दोनों को रन बनाने होंगे। अगर ये दोनों जल्दी आउट हो जाते हैं, तो भारत के लिए रन बनाना मुश्किल होगा। क्योंकि इसके बाद सिर्फ गेंदबाज ही बल्लेबाजी के लिए बचेंगे।

Leave a comment