
Milestone For Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो है। क्योंकि ये मुकाबला हारते ही भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी। भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से पीछे है। वहीं, चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का जलवा देखने को मिल रहा है।
जो रूट ने इस मैच में राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में 13, 290 रन हो गए हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में 13288रन बनाए हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 13,289 रन बना चुके हैं। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अब जो रूट से पीछे हैं।
रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका
वहीं, अब जो रूट के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का शानदार मौका है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम 53.78 की औसत से 15921 रन अपने नाम किए। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाए हैं।
157 मैच खेल चुके हैं जो रूट
34वर्षीय इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अभी तक 175 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने 156 मैचों में 50.80 की औसत से 13259 रन बना चुके थे। जिसमें 37 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे। जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वो ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में तीन हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Leave a comment