
Shubman Gill Records In Test: भारत इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 310 बनाए। कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतकीय पारी ने भारत को मजबूती दी। यशस्वी जायसवाल को छोड़ दे तो अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ऋषभ पंत और केएल राहुल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, 114 रन बनाकर शुभमन गिल अभी भी क्रिच पर डटे हुए हैं। शुभमन गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट में भी शतक जड़ा था। ऐसे में शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में शतक मारकर डॉन ब्रैडमेन जैसे दिग्गज को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही मेहमान कप्तान होने के नाते पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वालों दिग्गजों की सूची में भी वो शामिल हो गए हैं। अभी तक भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था।
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
पहले हेडिंग्ले और अब एजबेस्टनटेस्ट में शतक जड़कर शुभमन गिल दुनिय के नौवें कप्तान हो गए गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट मुकाबलों में शतक जड़ा है। इसके साथ ही वो दूसते भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिसने ये कारनामा इंग्लैंड की धरती पर की है। इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं, 25 वर्षीय शुभमन गिल चौथे भारतीय कप्तान बने, जिसने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ा हो। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर ने किया था। साथ ही विराट कोहली के बाद शुभमन गिल दूसरे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर शतक जड़ा। और महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद वो तीसरे भारतीय कप्तान बने, जिसने एजबेस्टन में 50+स्कोर बनाया।
दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ के कतार में शुभमन
गिल ने इंग्लैंड में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था। गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में तीन शतक जड़कर एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज इस क्लब में पहले से शामिल हैं।
ENGके खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984–85)
दिलीप वेंगसरकर (1985–86)
राहुल द्रविड़ (2002)
राहुल द्रविड़ (2008–2011)
शुभमन गिल (2024–2025)
Leave a comment