
IND vs ENG 1st Test Match: इंग्लैंड ने लीड्स के मैदान पर भारतीय टीम को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। दो पारियों में पांच शतक जड़ने वाली टीम इंडिया की गेंदबाजी और फिल्डिंग पर कई गंभीर सवाल उठे। दोनों पारियों में कई कैच छोड़े गए। साथ ही निचले क्रम की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रहा। पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार पर कप्तान शुभमन गिल का बयान सामने आया है। गिल ने ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल पर खराब फिल्डिंग के लिए नाराजगी भी जाहिर की। साथ ही गिल ने हार का ठिकरा अपनी टीम पर फोड़ दिया। गौरतलब है कि दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसें इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।
पंत पर क्यों फूटा गुस्सा?
मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में गिल ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया, लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर एक अच्छा प्रयास है। चौथे दिन हम सोच रहे थे कि हम लगभग 430 प्राप्त करने जा रहे हैं और पारी की घोषणा करेंगे। दुर्भाग्य से हमारे आखिरी छह विकेट केवल 20-25 रन के आसपास गिर गए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं है। इंग्लैंड को जब दूसरी पारी में अच्छी ओपनिंग मिली, तब भी मुझे लगा कि हमारे पास मौका है, लेकिन इस मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया।'
निचले क्रम के बल्लेबाज ने किया निराश
भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज इस मैच की दोनों पारियों में फेल रहे। इस पर गिल ने कहा, 'यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में हमने बात की थी, लेकिन जब आप मैच के बीच में होते हैं तो यह बहुत जल्दी होता है और सोचना या बात करने का समय नहीं मिलता। मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक होगी जिन्हें हमें आगामी मैचों में सुधारना होगा। हां, निश्चित तौर पर मौके आसानी से नहीं मिलते विशेषकर इस तरह के विकेटों पर और हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम युवा है और हमें अब भी सीखने वाली टीम मिली है और उम्मीद है कि अगले मैचों में हम इन पहलुओं में सुधार करने में सफल रहेंगे।'
जडेजा की तारीफ
पांचवें दिन जडेजा की गेंदबाजी पर गिल ने कहा, 'उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे लिए कुछ मौके बनाए, कुछ कैच बने जो ऋषभ पंत नहीं पकड़ पाए। लेकिन क्रिकेट के किसी भी मैच में ऐसा होता है। आप उम्मीद करते हैं कि कुछ मौके ऐसे होंगे जो आपके पक्ष में नहीं जाएंगे।' बुमराह की उपलब्धता पर गिल ने कहा, 'यह निश्चित रूप से मैच दर मैच हम देखेंगे। आप जानते हैं कि इस टेस्ट के बाद एक अच्छा ब्रेक है। इसलिए एक बार जब हम मैच की तारीख के करीब होंगे तो हम देखेंगे कि क्या करना है।'
Leave a comment