
IND vs ENG Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच महज तीन दिनों के बाद पहला टेस्ट मैच शुरु हो जाएगा। इस सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। यह टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है। क्योंकि साल 2007 के बाद इंग्लैंड में भारत एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया। साथ ही भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण भी रहने वाला है। दरअसल, इंडिया टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। ऐसे में टीम में अनुभव की कमी जरुर देखने को मिलेगी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को शामिल करने की वकालत की है। हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव को मैच विनर करार दिया है।
2002 टेस्ट को हरभजन ने दिलाई याद
कुलदीप और रविंद्र को प्लेइंग 11 में शामिल करने की वकालत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'भारत को कुलदीप यादव को खिलाने के बारे में सोचना चाहिए। जडेजा तो उनके साथ गेंदबाज़ी करेंगे ही। दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरना इस मुकाबले के लिए आदर्श संयोजन होगा।' इसके साथ ही हरभजन ने साल 2002 में हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच की भी याद दिलाई, जिसमें अनिल कुंबले ने ग्रीन पिच पर 11 विकेट झटके थे। उन्होंने कहा, "तब विकेट इतनी हरी थी जैसे हम घास पर खड़े हों, लेकिन हमने दो स्पिनरों और दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरने का फैसला लिया।" हालांकि, मोहम्मद सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए बनी स्क्वाड में शामिल ना करने पर निराशा भी जताई।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
कब-कब हैं मैच?
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
Leave a comment