IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में फंसा पेंच, इन दो में से एक खिलाड़ी को मिलेगा मौका

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में फंसा पेंच, इन दो में से एक खिलाड़ी को मिलेगा मौका

IND vs ENG 1st Test Match Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरु होने वाली है। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। भारत साल 2007 के बाद इंग्लैंड में कोई भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई। ऐसे में भारत के युवा टीम के सामने बड़ी चुनौती है। हालांकि, टीम में रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी जरुर हैं। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी टीम को खलने वाली है। अब 20 जून से शुरु होने वाले पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 को लेकर पेंच फंस गया है। दरअसल, शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को ही टीम में शामिल किया जा सकता है, ऐसे में दोनों में से एक चयन करना मैनेजमेंट के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला था। लेकिन दोनों की ही प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। हालांकि, दोनों में से एक खिलाड़ी का पहले टेस्ट में खेलना तय है।

शार्दुल ठाकुर का कैसा रहा प्रदर्शन?

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस पहले मैच की बात करें तो इस मैच में शार्दुल ठाकुर केवल 27रन ही बना सके, वहीं उन्होंने 105 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए। दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 19 और दूसरी में 34रन बनाए। वहीं 40रन देकर भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। साल 2018में टेस्ट डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में खेला था, उसके बाद से बाहर चल रहे थे। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है, लेकिन वे 20 जून से शुरू होने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे कि नहीं, इसको लेकर कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन

अब बात नितीश कुमार रेड्डी की। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने सात रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 52रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने इस मैच में 63रन देकर एक सफलता हासिल की थी। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में रेड्डी ने 34और दूसरी पारी में 42रन बनाए, यहां भी उन्हें 49रन देकर केवल एक ही सफलता मिली। नितीश कुमार ने साल 2024में डेब्यू किया था, ऐसे में वे नए और युवा खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड गए हैं।

Leave a comment