
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ऐतिहासिक मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जा रहा है। इसी बीच केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं। इंग्लैंड की धरती उन्होंने एक हजार रन पूरे कर लिए है। साथ ही ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।
केएल राहुल से पहले सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ी ही इंग्लैंड की धरती पर एक हजार से ज्यादा रन बन सके हैं। उस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ शामिल हैं। इग्लैंड की पिचें गेंदबाजों की लिए ज्यादा मददगार होती है। यहां कि पिचों पर गेंदबाजों को सीम और स्विंग ज्यादा मिलता है। जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। ऐसे में राहुल का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ हैं।
केएल राहुल अब उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर – 1575 रन
राहुल द्रविड़ – 1376 रन
सुनील गावस्कर– 1152 रन
विराट कोहली– 1096 रन
केएल राहुल– 1000+ रन
केएल राहुल के इस प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि विदेशी धरती पर राहुल एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभर रह हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लॉर्ड्स, ओवल, हेडिंग्ले और अब मैनचेस्टर में भी उपयोगी पारियां खेली हैं।
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज
Leave a comment