
Joe Root Test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान के पक्ष में रहा। इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 251 रन बना डाले। शुरुवात में भारतीय गेंदबाजों का कहर जरुर देखने को मिला। नितीश रेड्डी ने एक ओवर में दो विकेट झटककर मैच का रुख बदल दिया। इसके अलावा बुमराह और जडेजा को भी एक-एक सफलता मिली। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा। इस वक्त जो रूट (99)और बेन स्टोक्स (39)पिच डटे हुए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हुए। तीसरे टेस्ट के पहले दिन रूट ने इंग्लैंड में 7000 टेस्ट रन और भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने का कारनामा किया। अब उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को धवस्त करने पर है। गौरतलब है कि 5 मैचों के सीरीज में भारत-इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर है।
सचिन के विश्व किर्तिमान पर मंडरा रहा खतरा
जो रूट टेस्ट फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। टेस्ट में उन्होंने 156 टेस्ट मैचों की 284 पारियों में 51.01 के औसत से 13214 रन बनाए हैं। विश्व में वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। रूट से पहले राहुल द्रविड़, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नाम हैं, जो अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। तो ऐसे में उनके पास मौका है इन तमाम दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को तोड़ने की। अगर वो मैच के दूसरे दिन 75 रन और बना लेते हैं तो वो राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। उनके पास इसी सीरीज में रिकी पोटिंग को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। हालांकि, 34 वर्षीय रूट जिस आक्रमता के साथ टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वैसे अगर आगे भी करते रहे तो वो अगले 2-3 सालों में सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। वो अभी सचिन से 2708 रन पीछे हैं।
टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर - 15921
रिकी पोंटिंग - 13378
जैक कैलिस - 13289
राहुल द्रविड़ - 13288
जो रूट - 13214
एलिस्टर कुक - 12472
Leave a comment