Ind vs Eng (Shubman Gill): कप्तान शुभमन गिल ने रचा इतिहास, दोहरा शतक लगातार विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Ind vs Eng (Shubman Gill): कप्तान शुभमन गिल ने रचा इतिहास, दोहरा शतक लगातार विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Ind vs Eng (Shubman Gill)पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 310 गेंदों पर 200 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 2 छक्के भी लगाए। साथ ही उन्होंने भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।  

इसके साथ ही शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टेस्ट मैच दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने गए है। साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहले दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही विदेश धरती पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थसाउंड टेस्ट में 200 रन बनाए थे।

जडेजा के साथ की 203 रनों की साझेदारी

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 310 से की। पहले कप्तान शुभमन गिल ने जडेजा के साथ 203 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान जडेजा ने 137 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए और शतक बनाने से चूक गए और जोश टंग का शिकार बन गए। इस समय वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

 

Leave a comment