
Rishabh Pant Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करते समयऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लगी। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में गेंद उनके पैर की उंगलियों पर लगी, जिसके बाद वे दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए। बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया कि पंत को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उनकी स्थिति की निगरानी मेडिकल टीम कर रही है। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत को लेकर साई सुदर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें (ऋषभ पंत) निश्चित रूप से बहुत दर्द हो रहा था। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। सुदर्शन ने कहा, "उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। तो उनकी कमी बहुत खलेगी। लेकिन जो बल्लेबाज़ अभी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और टीम में कुछ और ऑलराउंडर भी हैं, वो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे ताकि हम उससे अच्छी तरह से निपट सकें। आपको बता दें कि इंग्लैंड के स्पिनर लियम डायसन ने भी माना कि ऋषभ पंत की चोट काफ़ी गंभीर है।
37 बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए पंत
बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा दोनों 19-19 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली और ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
Leave a comment