IND vs Eng 2nd test: 269 रनों की पारी खेलकर शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, जडेजा और जायसवाल भी चुपचाप कर गए ये बड़ा कारनामा

IND vs Eng 2nd test:  269 रनों की पारी खेलकर शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, जडेजा और जायसवाल भी चुपचाप कर गए ये बड़ा कारनामा

IND vs Eng 2nd test Shubman gillएजबेस्टन मेंभारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा या फिर कहें यह दिन कप्तान शुभमग गिल के नाम रहा। गिल ने 387 गेंदों पर 269 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी भी लगाई। कप्तान के साथ-सात यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने भी शानदारी बल्लेबाजी की।  

दूसरे दिन भारत ने एक पारी में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले। चलिए जानते हैं उन सभी रिकॉर्डों के बारें में...

1. टेस्ट में भारतीय कप्तान का अबतक सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कप्तना शुभमग गिल ने 269 रनों की पारी खेलकर टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इससे पहले बतौर कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में 254 रनों की पारी खेली थी। जिसे गिल ने तोड़ दिया.  

2. किसी भी भारतीय का ऐशिया से बाहर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर

शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में साल 2004 में सचिन ने नाबाद 241 रनों की पारी खेली थी।  

3. देश से बाहर किसी भी भारतीय का तीसरा बड़ा स्कोर

पहले स्थान वीरेंद्र सहवाग (309, मुल्तान) और दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ (270, रावलपिंडी) और तीसरे स्थान पर गिल का नाम मौजूद है।

4. इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने गिल

इंग्लैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने वाले गिल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर (221, 1979) और राहुल द्रविड़ (217, 2002) ने डबल सेंचुरी लगाई थी.

5. भारत के लिए टेस्ट में सातवां सबसे बड़ा स्कोर

269 रन की पारी खेलकर गिल ने भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7वां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।  

6. इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाज द्वारा आठवां सबसे बड़ा स्कोर:

शुभमन से पहले ग्रीम स्मिथ (277) और जहीर अब्बास (274) जैसे दिग्गज इस सूची में शामिल हैं.

7. पहली दो कप्तानी टेस्ट में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज:

गिल से पहले भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली यह कर चुके हैं.

8. टेस्ट और ODI दोनों में डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज:

गिल अब सचिन, सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

9. विपक्ष द्वारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद भारत की सबसे बड़ी पारी:

गिल की पारी के दम पर भारत ने टॉस हारने के बावजूद 587 रन बनाए, जो उनका इस ल‍िहाज से अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी इतिहास रच दिया। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिेयनशिप (WTC) में 2000 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 7 टेस्ट मैच में  50+ स्कोर बनाकर विव रिचर्डस और मार्क टेलर की बराबरी कर ली हैं। उन्होंने अपने पहले 7 टेस्ट में इंग्लैड के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।

Leave a comment