
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने क्या प्लेइंग होगी। इसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "पिछले टेस्ट मैच में हमें महसूस हुआ कि अगर हमारे पास दूसरा स्पिनर होता तो पांचवें दिन हमारे पास एक अवसर बन सकता था। पिछले मैच को देखकर मुझे लगा कि अगर पिछले मैच जैसी पिच रहने वाली है तो दूसरा स्पिनर बुरा विकल्प नहीं है।
बुमराह को लेकर शुभमन गिल ने कहा दूसरे मैच के ल ए बुमराह उपलब्ध हैं, लेकिन वह दूसरे मैच में खलेंगे या नहीं, इस पर फैसला आखिरी समय में होगा। गिल ने कहा,"जब भी जड्डू भाई डाल रहे थे तो लग रहा था चांस बन रहे हैं और रन को रोकना भी हमें लगा कि स्पिनर के लिए आसान है। खासकर जब बॉल पुराना हो जाता है। इन परिस्थितियों में बॉल 30-40 ओवर के बाद स्विंग नहीं हो रहा, विकेट भी अच्छी है बल्लेबाजी के लिए।
कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर तेज गेंदबाजों के लिए उतने चांस नहीं बन पा रहे हैं तो उन्हें लगता है कि दूसरा स्पिनर, आपको इन विकेट पर, आपको चांस नहीं भी बनाकर देगा तो रन नहीं बनने देगा, दूसरी नई गेंद आने तक, जहां पर चांस अधिक होंगे। तो पिछले मैच को देखकर मुझे लगा कि अगर वैसा ही विकेट रहने वाला है, जैसा पिछले मैच में था, दूसरा स्पिनर एक बुरा ऑप्शन नहीं होगा।
प्लेइंग इलेवन पर बोले शुभमन गिल
प्लेइंग इलेवन को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि,एक तरह से मैंने अभी तक विकेट नहीं देखा है। एक आखिरी बार विकेट देखना चाहूंगा। जिसके बाद हम प्लेइंग इलेवन का फैसला लेंगे।
Leave a comment