
नई दिल्ली: भारत ने टी20 विश्व कप के 35वें मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। जहां एक तरफ बारिश से प्रभावित यह मैच काफी रोमांचक हुआ। वहीं दूसरी ओर बांगलादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे,लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 14 रन दिए। इस हार के बाद बांग्लादेशी तिलमिलाए हुए है। वहीं इसका असर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन सोहान पर दिख रहा है क्योंकि उन्होंने एक अजीवोगरीब बयान दिया है। जिसके बाद लोगों का अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
बता दें कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फैक फील्डिंग का आरोप लगाया है। वहीं उनका कहना था कि ''अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव सभी ने देखा। उस थ्रो को लेकर मुझे लगा कि वह नकली था। हमने इस बारे में चर्चा की थी। अगर पांच जुर्माना उनके ऊपर लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।''
मैच का माहोल
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश के 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 66 रन बनाने के बाद बारिश के कारण मैच को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में जीत के लिए 151 रन के संशोधित लक्ष्य का सामना करना पड़ा। अंत में बांग्लादेश ने 16 ओवर में 6 विकेट खो दिए और 145 रन पर अटक गया।
Leave a comment