IND vs BAN Super-4: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारियों ने भारत को दिलाया फाइनल टिकट, स्टार क्रिकेटर बोले-पापा कहते थे...

IND vs BAN Super-4: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारियों ने भारत को दिलाया फाइनल टिकट, स्टार क्रिकेटर बोले-पापा कहते थे...

IND vs BAN Asia Cup Super 4 Highlights: टी20 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित कर दिया है। 25 वर्षीय अभिषेक इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 5 मुकाबलों में 248 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

खास बात ये है कि उनकी ये फॉर्म भारत के लिए निर्णायक साबित हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों में 75 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच 41 रन से जीतकर सीधे फाइनल में जगह बनाई।

हर मैच में दिखा एग्रेसिव अप्रोच

अभिषेक शर्मा की खास बात है उनका आक्रामक अंदाज और पावरप्ले में रन बटोरने की काबिलियत। यूएई के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 14 गेंदों पर 31 रन ठोक दिए थे। ओमान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वहीं, सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

गेंद मारने के लिए होती है” – पिता की सीख ने बदली सोच

मैच के बाद अभिषेक ने कहा, “मैं ज्यादा नहीं सोचता, बस फ्लो में खेलता हूं। अगर गेंद मेरे रेंज में हो तो पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करता हूं।” उन्होंने खुलासा किया कि उनका यह आत्मविश्वास बचपन से ही है, क्योंकि उनके पिता और पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर राजकुमार शर्मा ने हमेशा उन्हें निडर होकर खेलने की सलाह दी। “गेंद मारने के लिए होती है, डरने के लिए नहीं,” ये बात उनके खेल की बुनियाद बन गई है।

अब भारत फाइनल में, क्या पाकिस्तान से होगी टक्कर?

अभिषेक शर्मा की लीडरशिप जैसी बल्लेबाजी ने भारत को 168/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और फिर बांग्लादेश को 127 रनों पर ढेर कर दिया। अब भारत रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा। इस वक्त अभिषेक न सिर्फ रन चार्ट में टॉप पर हैं, बल्कि ICC T20I रैंकिंग में भी नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं।

Leave a comment