
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ होने वाला है। भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो सकती है। ऐसे में हर कोई मैच की ओर निगाहें लगाए हुए है। एडिलेड में होने वाले इस मैच पर खराब मौसम का साया है, क्योंकि मंगलवार को यहां पर इमाझम बारिश हो रही है जो मुश्किल पैदा कर सकती है।
बता दें कि, मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को एडिलेड में दिन में करीब 20 फीसदी बारिश हो सकती है जबकि शाम में यह संख्या 50 फिसदी कर बताई जा रही है। एडिलेड में बुधवार को दिन में 16 डिग्री और रात को 10 डिग्री तक तापमान रह सकता है। आपको बात दे कि इस बार टी20 विश्व कप में कई मैच बारिश की वजह से रद्द हुए है, जिसकी वजह से प्वाइंट टेबल पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में कहीं टीम इंडिया के लिए बारिश मुश्किल बनकर ना आए और सेमीफाइनल का राह मुश्किल हो जाए।
टीम इंडिया अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत और 1 हार के साथ उसके 4 प्वाइंट हैं। टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है। अगर भारत-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ होता है, तब दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा। यानी भारत के उस वक्त 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे। भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यही हाल है और बारिश होने पर उसके भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे। यानी दोनों ही टीमें बराबरी पर होंगी।
Leave a comment