
नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30दिसंबर को रुड़की में भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे। जहां एक तरफ इस हादसे के बाद उन्हें गंभीर रूप से कई जगह चोटें आई। तो वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 3महीने से 6महीने तक मैदान में उतरने के लिए मना किया है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बंद की जगह किस खिलाड़ी को दावेदारी दी जाएगी।
केएस भारत
बता दे कि टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत को केएस भारत रिप्लेस कर सकते हैं। उनका फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन भी शानदार रहा था और वह अब तक 84फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 4533रन बनाए थे।इसके अलावा वही फर्स्ट क्लास में उनके नाम 9शतक दर्ज किए गए हैं।
संजू सैमसन
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संजू सैमसंग को दी जा सकती है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना बेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वही संजू के करियर को देखते हुए उन्हें भारत के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया की तरफ से भी संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग लंबे वक्त से चल रही है।
Leave a comment