
IND VS AUS THIRD TEST: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खलल डाल दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, पहले दिन का खेल सिर्फ 13.2 ओवर तक हुआ। जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बनाए।
बता दें कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन, तीसरे दिन और चौथे दिन बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर टेस्ट मैच ड्रॉ हो सकता है। अब अगर ये टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाता है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारत और ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन, दोनों टीमों का पीसीटी जरूर बदल जाएगा।
कितना होगा नुकसान दोनों टीमों को
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जब भी किन्हीं दो टीमों के बीच टेस्ट ड्रॉ होता है, तो दोनों टीमों को चार-चार अंक दिए जाते हैं। टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 58.88 होगा। वहीं भारतीय टीम का पीसीटी 55.88 होगा। यानी के टेस्ट मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों को बहुत ही ज्यादा हानी होगी। ऐसे में भारतीय फैंस ये दुआ कर रहे होंगे कि टेस्ट मैच में बारिश खलल न डाले।
तीसरे नंबर पर है भारतीय टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस समय तीसरे स्थान पर कायम है और 16 मुकाबले खेलकर 9 टेस्ट मैच जीते हैं और उसका पीसीटी इस समय 57.29 है। अगर तीसरा मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो उसे WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर मौजूद है और वह फाइनल में पहुंचने का दावेदार है।
Leave a comment