IND VS AUS LIVE UPDATE: 400 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, शतक से चूके अक्षर

IND VS AUS LIVE UPDATE: 400 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, शतक से चूके अक्षर

नागपुर टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम 400 रनों पर ऑल आउट हो गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, जडेजा और अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाजी की। वहीं पारी के अंत में मोहम्मद शमी ने तूफानी पारी खेल कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा का विकेट गिर गया। उन्होंने 9 चौकों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद अक्षर पटेल और शमी ने पारी को संभाला। मोहम्मद शमी ने 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद अक्षर पटेल ने शतक लगाने से चूक गए। उनकी पारी 84 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत का 400 रनों तक पहुंच गया। साथ ही 223 रनों की बढ़त भी बना ली। वहीं इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 2 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई। जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की। पहले कप्तान रोहित ने शतक लगाया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने भी 37 रन बनाए और भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचा दिया।

Leave a comment