ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे अपना 100वां मैच, जानें कहां से हुई थी उनके करियर की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे अपना 100वां मैच, जानें कहां से हुई थी उनके करियर की शुरुआत

Cheteshwar Pujara On His 100th Test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे है। वही जहां एक तरफ 100 या सौ से ज्यादा मैच खेलने वाले ये भारत के 13 वें क्रिकेटर होने वाले है। तो दूसरी तरफ पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट से पहले बयान दिया है। उनका कहना है कि वह कितने समय तक खेलेंगे इसके बारे में नहीं बल्कि एक बार में केवल एक ही मैच के बारे में सोचते है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।  

पुजारा का असली सपना तो ये है

दिल्ली टेस्ट से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारा ने कहा कि 100 टेस्ट उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। लेकिन उनका सपना देश के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है। वो चाहते हैं कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बने। पुजारा के इस बयान से साफ है कि वो भारत को टेस्ट क्रिकेट की महाशक्ति बनाना चाहते है। पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार अभी तक के समीकरण के मुताबिक भारत का एक बार फिर से WTC के फाइनल में खेलना तय लग रहा है। अगर ऐसा होता है तो पुजारा के पास अपने सबसे बड़े ख्वाब को पूरा कर दिखाने का एक और मौका रहेगा।

साल 2010 में किया था डेब्यू

वहीं चेतेश्वंर पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक पुजारा 99 मैच खेल चुके है। इस दौरान उन्होंने कई कीर्तमान स्थापित किए। उन्होंने अपने बैटिंग के दम पर भारत को कई टेस्ट जिताए हैं। पुजारा 99 टेस्ट की 169 पारियों में 7021 रन बनाए है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 206 रन नॉट आउट है।

Leave a comment