
नई दिल्ली: एशिया कप 2022, जीतने के लिए भारत अब कुछ ही कदम दूर है। आज (4 सितंबर) दुबई के मैदान पर टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है। भारतीय टीम का लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को जीतकर सुपर-चार स्टेज में अपनी जगह बनाना है।
एशिया कप में लिए सुपर-चार के 6 मैच
सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाली चारों टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेगी। सुपर-चार में कुल छह मैच होने हैं, और टॉप-2 पर समाप्त करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। सुपर-चार के पहले मैच में शनिवार (3 सितंबर) को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था। अब चार सितंबर (रविवार) को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।
फिर सुपर-चार के अगले मैच में भारत का सामना छह सितंबर को श्रीलंका से होगा। वहीं 7 सितंबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान, जबकि आठ सितंबर को भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है। सुपर-चार का आखिरी मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा, फिर दो दिन बाद 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने जीते थे दोनों मैच
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सुपर-चार में जगह बनाई है। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा था। वहीं दूसरे मैच में उसने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी। पाकिस्तान की टीम एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही। हॉन्ग कॉन्ग की टीम दोनों मैच गंवाने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
एशिया कप के बाकी मैचों का शेड्यूल:
4 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, दुबई
6 सितंबर: श्रीलंका vs भारत, दुबई
7 सितंबर: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, शारजाह
8 सितंबर: भारत vs अफगानिस्तान, दुबई
9 सितंबर: श्रीलंका vs पाकिस्तान, दुबई
11 सितंबर: फाइनल, दुबई
पहली संभावना
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
दूसरी संभावना
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन।
Leave a comment