
Weapons Seized in Manipur: मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा बल लगातार लगाम लगाने का प्रयास कर रही हैं। यहां बीते कुछ महीनों से हुई हिंसा में पुलिसथानों और जवानों पर हमला किया गया है। जिसके बाद लोगों ने उनके हथियार लूट लिए थे। लेकिन अब लूटे गए हथियारो को बरामद किए जा रहे हैं। मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से पिछले 3 दिनों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
पहाड़ी इलाके से जब्त किए हथियार
गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार को इंफाल पूर्व जिले के चम्फाई पहाड़ी पर एक अभियान चलाया गया था। जिसमें सुरक्षा बलों ने एक एम-16 राइफल, एक 22 राइफल, 2 एसएलआर, एक देसी स्टेन गन, दो कार्बाइन, 9 एमएम की 8 देसी पिस्तौल, के साथ तीस मैगजीन और दो इंच के 12 मोर्टार हथियार जब्त किए है।
पुलिस ने आगे बताया कि जिले के लुवांगशांगबाम इलाके में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों को 32 बोर की दो पिस्तौल, नौ एमएम की एक पिस्तौल, दो हथगोले और दो इंच के दो मोर्टार का साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
पहले भी बरामद किए गए हथियार
इससे पहले भी मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के खेलाखोंग में अभियान चलाया गया। जिसमें एक एसएलआर राइफल, एक संवर्धित 303 राइफल, नौ एमएम की एक पिस्तौल, 16 कारतूस और हथगोले जब्त किए गए हैं। वहीं, सोमवार को बिष्णुपुर जिले के गेलबुंग गांव में तलाशी के दौरान एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, 12 बोर की एक सिंगल बैरल राइफल, 12 बोर की एक पिस्तौल और एक नौ एमएम कार्बाइन मशीन गन के अलावा पांच डेटोनेटर और ढाई किलोग्राम आईईडी भी जब्त किया गया।
क्या है हथियार लूटने का मामला?
दरअसल, 2 अक्टूबर को दो गांवों के लोगों के बीच झड़प हुई। जिसके बाद भीड़ ने राज्य के उखरुल पुलिस थाने में घुसकर उनके 20 हथियार लूट लिए थे। जिसके बाद अब 16 हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आई.के.मुइवा ने बताया कि 'सुरक्षा बलों, नागरिक समाज से जुड़े संगठनों (सीएसओ) और सामुदायिक नेताओं के सहयोग से 80 प्रतिशत हथियार बरामद कर लिए गए हैं।'
Leave a comment