Crime News: केरल में बेजुबान बिल्ली की बेरहमी से हत्या, इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर दिखाया क्रूरता की सारी हदे पार

Crime News: केरल में बेजुबान बिल्ली की बेरहमी से हत्या, इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर दिखाया क्रूरता की सारी हदे पार

Kerala Man kills cat for Popularity : केरल के पलक्कड़ जिले के चेरपुलसेरी में एक शख्स की क्रूरता ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। जब 32वर्षीय शजीर नाम के एक युवक ने एक मासूम बिल्ली को बेरहमी से मार डाला और उसकी क्रूरता को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने की कोशिश की। यह वीभत्स कृत्य तमिलनाडु के कोयंबटूर में फिल्माया गया, जिसने न केवल पशु प्रेमियों बल्कि पूरे समाज को गुस्से और दुख से भर दिया।

जांच में सामने आया कि शजीर ने पहले बिल्ली को खाना खिलाया और फिर उस पर अमानवीय अत्याचार किए। उसने बिल्ली को मार डाला और उसकी लाश के हिस्सों को कैमरे में कैद कर अपनी स्टोरी पर डाला। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक पशु अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने शजीर को हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर #JusticeForCat ट्रेंड करने लगा, जहां लोग इस क्रूरता की निंदा कर रहे हैं और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई और समाज का गुस्सा

पुलिस ने शजीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) के तहत मामला दर्ज किया है। उसका सोशल मीडिया अकाउंट स्कैन किया जा रहा है, और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल उठाए हैं, जहां कुछ लोग लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसी घृणित हरकतें कर रहे हैं। पशु प्रेमियों और सेलेब्रिटीज ने इसकी कड़ी निंदा की है, और इंस्टाग्राम की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमारी संवेदनाएं खत्म हो रही हैं?

Leave a comment