
Pregnant Ileana D'Cruz : बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने मंगलवार सुबह अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, बर्फी एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं जिसकी खुशी उन्होने इंस्टाग्राम पर बयां की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं।
इलियाना ने खूबसूरत तस्वीर के साथ किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
इलियाना ने इंस्टाग्राम पर दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में छोटे बच्चे का एक कपड़ा रखा हुआ है, जिस पर लिखा है- ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है।’वहीं, दूसरी फोटो में एक पेंडेंट है, जिस पर मम्मा लिखा हुआ है। दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा- ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।’
लगा बधाईयों का तांता
बॉलीवुड के कलाकारों सहित कई फैंस ने इलियाना को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाइयां दी हैं। एक्ट्रेस निशा अग्रवाल ने लिखा- बेहद खूबसूरत आपको बहुत-बहुत बधाइयां। साथ ही फरहान अख्तर की वाइफ ने लिखा- बधाई हो, मुझे यह खबर बेहद पसंद आई। यही नहीं फिल्म मैं तेरा हीरो में इलियाना की को-एक्ट्रेस रहीं नर्गिस ने भी उन्हें इस नई शुरुआत शुरुआत के लिए बधाइयां दी हैं।
इनके साथ जुड़ा है इलियाना का नाम
साल 2022 में इलियाना का नाम कटरीना कैफ के कजिन और मॉडल सेबेस्टियन लॉरेंट मिशल के साथ जुड़ा था। इनके डेटिंग की खबरें तब आईं, जब कटरीना और विक्की के मालदीव वेकेसन पर इलियाना भी उनके साथ नजर आईं थीं। हालांकि, अभी तक इलियाना ने इस रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है।
Leave a comment