
Accidnent In Harrapa: गुजरात के लोथल से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आईआईटी दिल्ली से कुछ छात्र रिसर्च के लिए प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता स्थल पहुंचे थे लेकिन, शोध के दौरान अचानक से मिट्टी धंस गई। जिसके चलते एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका का नाम सुरभि वर्मा है, जो कि महज 23 साल की थी। जबकि, तीन छात्र घायल हो गए हैं। यहां चार शोधकर्ताओं की संयुक्त टीम पैलियोक्लाइमेटोलॉजी का अध्ययन करने के लिए पहुंची थी।
रिसर्च के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि जिस जगह यह दर्दनाक हादसा हुआ, वह अहमदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, यह घटना बुधवार यानी 27 नवंबर की सुबह 11 बजे के करीब हुई। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, शोधकर्ताओं ने जेसीबी से पंद्रह फीट खुदाई की। गड्ढा खोदने के बाद सैंपल के लिए वे अंदर गए। यहां तीन फीट तक पानी पाया जाता है, जिससे मिट्टी नरम हो जाती है. इसलिए मिटटी ऊपर गिर गई और वह मिट्टी के नीचे दब गए।
ऐसे हुआ हादसा
अहमदाबाद के एसपी ने बताया कि चार शोधकर्ताओं की टीम, जिनमें से दो आईआईटी दिल्ली के और दो आईआईटी गांधीनगर के थे। वह सभी अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए लोथल में हड़प्पा घाटी सभ्यता स्थल पर पुरातात्विक अवशेषों के पास गए थे। चारों वहां खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे का रिसर्च कर रहे थे। तभी इसका एक हिस्सा ढह गया और वे मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए।
एसपी ने बताया कि आईआईटी दिल्ली की एक शोधकर्ता की इस घटना में मौत हो गई। जिसकी पहचान सुरभि वर्मा के रूप में हुई है। हालांकि, तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली की प्रोफेसर यामा दीक्षित को भी बचा लिया गया है। उनका इलाज गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
Leave a comment