अगर आपके फोन में डाउनलोड है ये ऐप्स तो जल्द करें डिलीट, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

अगर आपके फोन में डाउनलोड है ये ऐप्स तो जल्द करें डिलीट, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

नई दिल्ली: गूगल में कई ऐप्स ऐसी होती है जिनके डाउनलोड करने से फोन का टाटा चुरा लिया जाता है। हालांकि समय-समय पर गूगल अपने यूजर्स को सचेत करता रहता है। वहीं एक बार फिर IT सिक्योरिटी रिसर्चर Bitdefender ने कुछ ऐप्स की जानकारी शेयर की है। Bitdefender ने 35 मालवेयर ऐप्स की एक लिस्ट शेयर की है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं।

बता दें कि इन ऐप्स को 20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एक बार यूजर के फोन में इंस्टॉल होने के बाद ये ऐप्स आपको ऐड्स दिखाना शुरू कर देंगे। एक रिपोर्ट की अनुसार, इन ऐड्रॉयड ऐप्लिकेशन्स को 20 लाख से ज्यादा डिवाइसेस में डाउनलोड किया गया है। इन ऐप्स को 10 हजार से एक लाख बार तक अलग-अलग डाउनलोड किया गया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से ऐप्स शामिल हैं।

हालांकि ज्यादातर ऐप्स को गूगल अपन आप प्ले स्टोर से डिलीट कर देता है। वहीं इस तरह के ऐप्स को लेकर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। किसी भी ऐप को डाउनलोड करते वक्त आपको उसकी परमिशन पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा यूजर्स की रेटिंग भी चेक करनी चाहिए। साथ ही आपको अपने स्मार्टफोन को समय से अपडेट करते रहना चाहिए।

Walls light – Wallpapers Pack,

Big Emoji – Keyboard 5.0

Grand Wallpapers – 3D Backdrops 2.0

Engine Wallpapers         

Effect Mania – Photo Editor 2.0

Art Filter – Deep Photo effect 2.0

Fast Emoji Keyboard APK

Create Sticker for WhatsApp 2.0

Leave a comment