अगर आपको भी रात में आते है बुरे सपने तो इस खबर को जरूर पढ़े, दिए गए वास्तु टिप्स को अपनाएं, मिलेगा समाधान

अगर आपको भी रात में आते है बुरे सपने तो इस खबर को जरूर पढ़े, दिए गए वास्तु टिप्स को अपनाएं, मिलेगा समाधान

नई दिल्ली:   एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ भागदौड़ वाली जिंदगी है. इस दौड में इंसान भूख प्यास सब कुछ भूलाकर बस पैसा कमाने की दौड़ में लगा हुआ है. इस जिंदगी में इंसान एक मशीन बनकर रह गया है. भागदौड़ वाली जिंदगी में जब मनुष्य अपने घर लौटता है. तो रात को सुकून की नींद लेना उसके लिए कितना जरूरी है ये बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ लोग रात को भी चैन की नींद नहीं ले पाते, ऐसे लोग रात को आने वाले बुरे सपनों से बेहद परेशान रहते हैं.

कई लोग रात को सोने के बाद बुरे-बुरे सपने देखते हैं या फिर उनका मन शांत नहीं रहता. कई लोग रात को डरते भी हैं. लेकिन जो हम आपको वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं वैसा करने से आप सब कुछ भूल कर आराम की नींद ले सकेंगे.

ये वास्तु टिप्स हैं…

अगर आप रात को बुरे सपने देखते हैं या अजीबों-गरीब आहट का अनुभव करके डरते हैं तो आप रात को सोने से पहले हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ जरूर करें.

 इसके अलावा आप हनुमान चालिसा की एक किताब अपने तकिए के नीचे रखकर भी सोएं. माना जाता है कि ऐसा करने से मन शांत रहता है और आपकी मानसिक बल में वृद्धि होती है. इससे आपको बुरे सपने आने कम हो जाएंगे.

माना जाता है कि लोहे से नाकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. इसलिए सोते समय अपने तकिए के नीचे लोहे की कोई भी वस्तु जरूर रखें.

हनुमान चालीसा के अलावा दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती को भी अपने तकिए के नीचे रख सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से आप आप भय मुक्त चैन की नींद ले सकते हैं.

Leave a comment