शरीर में दिखाई देने लगे ये लक्षण तो समझ जाना लीवर हो रहा है डैमेज

शरीर में दिखाई देने लगे ये लक्षण तो समझ जाना लीवर हो रहा है डैमेज

नई दिल्ली:आज के आधुनिक समय में शराब पीना लोगों का शोक बन गया है, लेकिन शोक से शुरू की गई शराब की लत ऐसी लग जाती है कि ये छोड़ने से भी नहीं छूटती। वहीं शराब का सबसे ज्यादा असर हमारे लिवर पर पड़ता है। जिसका खराब होना शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। वहीं आज हम आपको लीवर के वो तीन रोगों के बारें में बताएंगे जो शरीर के लिए बहुत खतरनाक होते है।   

दरअसल लीवर के कई रोग शराब के पीने से होते है जिसमें पहला रोग का नाम अल्कोहोलिक फैटी लीवर, दूसरा है अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और तीसरा है अल्कोहलिक सिरोसिस। ये तीनों रोग लीवर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। वहीं लीवर में सूजन जिसे आर्ल्ड भी कहा जाता है। यह समस्या भी शराब की वजह से हो सकती है जो शरीर के लिए खतरनाक होती है। ऐसे में अगर आप अधिक शराब पीते हैं और इससे आपका लीवर पर प्रभावित हुआ है या नहीं। इसका पता चलाने के लिए कई लक्षण दिखी देते है जिससे आप पता लगा सकते है कि आपको लीवर खराब स्थिति की ओर जा रहा है।

वैसा तो कई चीजें के सेवन से लिवर डैमेज हो जाता है हालांकि लिवर के टिशू फिर से बन भी जाते हैं। लेकिन अगर लगातार आपका लिवर डैमेज होता है तो इससे स्कार टिशू बनने लगते हैं और जब स्कार टिशू बनते हैं तो ये हेल्दी लिवर टिशू को रिप्लेस कर देते हैं। ऐसा होने पर लिवर सही से काम कर नहीं पाता है जिसके कारण लीवर डैमेज होता चला जाता है। जो हमारे शरीर के लिए ठीक नहीं है।

इन लक्षणों से करें पता

बिना कसरत के ही वजन कम होने

मितली और उल्टी आना

भूख कम लगना

हमेशा थकान महसूस करना

लीवर में सूजन

Leave a comment