अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौन बनेगा हरियाणा का CM, जानिए कौन है इस रेस में सबसे आगे?

अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौन बनेगा हरियाणा का CM, जानिए कौन है इस रेस में सबसे आगे?

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान कल यानी 5अक्टूबर को हो चुके है। जिसकी गणना 8 अक्टूबर को होगी। कल यानी शनिवार को जब हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे थे तभी कांग्रेस के सभी नेताओं ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा करना शुरू कर दिया था। जब कांग्रेस से पूछा गया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य का चेहरा कौन होगा? तब इस पर कांग्रेस के नेताओं ने एक ही जबाव दिया कि अंतिम फैसला आलाकमान का होगा। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में अगर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के नए सीएम बन सकते है। आपको बता दें, 2005 से 2014 तक दो बार सीएम रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनावों और हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भी हरियाणा में पार्टी की अगुआई की है। उन्होंने कहा, 'मैं अभी रिटायर नहीं हुआ हूं। कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पार्टी हाईकमान तय करेगा।'

कुमारी शैलजा

सीएम बनने की इस रेस में कुमारी शैलजा दूसरे नंबर पर है। एक प्रमुख दलित चेहरा होने के अलावा, वह गांधी परिवार के साथ अपनी निकटता के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होने कहा, 'कांग्रेस मेरे विशाल अनुभव और पार्टी के प्रति मेरी निर्विवाद निष्ठा से इनकार नहीं कर सकती। शैलजा कांग्रेस की एक वफादार सिपाही हैं और हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगी।'

दीपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा सीएम भी सीएम बनने की रेस में शामिल है। शैलजा के द्वारा सीएम पद की दावेदारी पेश करने पर दीपेंद्र ने कहा, 'शैलजा ने जो भी कहा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस में एक उचित प्रक्रिया है। पहली प्राथमिकता पार्टी को बहुमत प्राप्त करना और सरकार बनाना है।'   

Leave a comment