लेबनान के अंदर घुसी इजरायली सेना, हिजबुल्लाह के खिलाफ IDF ने शुरु किया टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन

लेबनान के अंदर घुसी इजरायली सेना, हिजबुल्लाह के खिलाफ IDF ने शुरु किया टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन

Hezbollah Israel Conflict: इजरायल ने बीते दिनों हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह को मारकर यह स्पष्ट कर दिया था कि जो भी उसके लिए खतरा बनेगा, इजरायल उसे खत्म कर देगा। नसरुल्लाह की मौत के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल लेबनान में अपनी फौज भेज सकता है। यानी जिस तरह इजरायली सेना गाजा पट्टी में हमास के सभी ठीकानों को तबाह करने में लगी हुई है, ठीक वैसे ही वो लेबनान की सीमा के अंदर घुसकर हिजबुल्लाह के ठीकानों पर हमला करेगी। अब ये आशंका सही होते नजर आ रही है।

मंगलवार को इजरायली डिफेंस फोर्स दक्षिणी लेबनान में घुस गई है। IDFलगातार इजरायल और लेबनान को अलग करने वाली ब्लू लाइन के इलाकों में छापेमारी कर रही है। दरअसल, ब्लू लाइन के इलाकों में हिजबुल्लाह ने बड़ी संख्या में सुरंगे बना रखी हैं। जिसका इस्तेमाल इजरायल पर हमला करने के लिए किया जाता रहा है। इजरायली सेना ने लेबनान में घुसने से पहले जानकारी दी कि कुछ घंटे पहले आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमित और टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किए हैं। लेबनान की सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि यहां हिज्बुल्लाह के कई ठिकाने हैं जो खतरा बने हुए हैं। इजरायली वायुसेना इस ग्राउंड ऑपरेशन में मदद कर रही है।

अमेरिका ने किया समर्थन

पिछले एक साल से इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का दायरा अब अधिक हो चुका है। इजरायल एक साथ तीन फ्रंट पर जंग लड़ रहा है। हमास, हिजबुल्लाह और हुती के खिलाफ इजरायल लगातार कार्रवाई करने जुटा है। इस दौरान अमेरिका लगातार इजरायल के समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है। दक्षिणी लेबनान में IDFके दाखिल होने पर अमेरिका बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि मैंने इजरायल के ऑपरेशन और नए घटनाक्रमों को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलंट से बात की। मैंने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया कि इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका उसका समर्थन करेगा। हम हिज्बुल्लाह के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने पर सहमत हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिज्बुल्लाह सात अक्तूबर जैसा हमला नहीं कर सके।

जमीनी हमले से पहले पीएम मोदी से हुई बात!

हिजबुल्लाहके खिलाफ ग्राउंड हमले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहूसे बात की थी। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी थी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पश्चिमी एशिया में घट रहे हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा हुई। हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इलाके में तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली की कोशिश का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a comment