
Israel Eliminate Hamas Terrorist: मध्य पूर्व क्षेत्र में हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद अस्थिरता बनी हुई है। इस बीच इजरायल ने हमास के एक और बड़े कमांडर को मार गिराया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने सोमवार को एक ऑपरेशन में हमास के बड़े कमांडर अबेद अल-जेरी को मार गिराया। अबेद हमास का एक मजबूत स्तंभ माना जाता रहा है। इसकी जानकारी आईडीएफ ने खुद दी है। IDF ने अदेब को मारने के बाद कहा ये गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचने में बाधा बन रहा था। गौरतलब है कि, हनिया की मौत के बाद ईरान और हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर मिसाइल से हमला कर रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच आधिकारिक रुप से युद्ध शुरु हो जाएगा।
आईडीएफ का बयान आया सामने
हमास के टॉप कमांडर अबेद को मारने के बाद आईडीएफ ने कहा, “हमने हमास के एक बड़े आतंकवादी अबेद को मार गिराया है। अबेद गाजा के नागरिकों तक पहुंचने वाले मानवीय सहायता को रोकता था। हमास की मिलिट्री विंग के मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट में काम करता था और अर्थव्यवस्था मंत्री भी था। इतना ही नहीं वो हमास द्वारा नियंत्रित बाजारों के प्रबंधन और सामानों के सप्लाई का काम भी करता था।“
गौरतलब है कि, इससे पहले रविवारको इजरायल ने दो स्कूलों को निशाना बनाया था। जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी तो वहीं, कई लोग घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, इन दोनों स्कूलों में फिलिस्तीनी रह रहे थे। साथ ही इन दोनों स्कूलों में हमास ने अपना सैन्य अड्डा बना रखा था। दरअसल, हमास गाजा में उन जगहों पर अपना ठिकाना बना रहा है, जहां आम नागरिक रह रहे हैं। हालांकि, स्कूल, टेंट शिविर सहित कई ऐसे जगहों पर हमला कर रहा है, जहां हमास के लड़ाकों के साथ आम आदमी की भी मौत हो जा रही है।
इजरायली पीएम का ईरान को संदेश
ईरान की ओर युद्ध की धमकी दिए जाने के बाद इजरायल ने भी तैयारी शुरु कर दी है। मिसाइल हमलों से बचने के लिए लगातार रणनीतियां बनाई जा रही हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और उनके सहयोगियों को कड़ी चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने कहा है कि ‘ईरान 7 मोर्चों पर इजरायल को घेरना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईरान और उनके सहयोगी हमें आतंक के 7 मोर्चों पर घेरने की कोशिश कर रही हैं। उनकी दिखाई देने वाली आक्रामकता अतृप्त है, लेकिन इजराइल असहाय नहीं है। हम हर मोर्चे पर, हर क्षेत्र में, दूर-दूर तक उनके खिलाफ खड़े होने के लिए दृढ़ हैं। जो भी हमारे नागरिकों की हत्या करेगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा।'
Leave a comment