IND W vs SA W: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में टीम इंडिया का विजयी रथ रुक चुका है। गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भले ही टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार मिली हो, लेकिन भारतीय विकेट कीपर ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने 77 गेंदों में 94 रन को बेहतरीन पारी खेली।
विशाखापत्तनम में भारत की तरफ से नंबर-8 पर ऋचा घोष बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी थीं। वूमेन्स ओडीआई में नंबर -8 या उससे निजली पोजीशन पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई है। साउथ अफ्रीका की क्लो ट्रायोन का ऋचा घोष ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस साल श्रीलंका के खिलाफ ट्रोयोन 74 रनों की पारी खेली थी। जिसे ऋचा घोष ने तोड़ दिया। उन्होंने 77 गेदों में 94 रनों की शानदार पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के लगाए। जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 251 रन बना सकी।
टीम इंडिया के लिए संकट मोचन बनीं ऋचा घोष
जिसे समय ऋचा घोष बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थीं। तब टीम इंडिया की हालत काफी ज्यादा खराब थी। ऐसा लग रहा था कि भारत 150 रन भी नहीं बना पाएगा। लेकिन इस संकट के बीच ऋचा घोष ने अमनजोत कौर के साथ 53 रनों की साझेदारी की। फिर उन्होंने स्नेह राणा संग मिलकर आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की वजह से टीम इंडिया के सम्मान जनक स्कोर पर पहुंच गई। ये महिला के वनडे में तीसरी बड़ी साझेदारी थी।
Leave a comment