ICC U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारत का ICC विश्व कप जीतने का सपना, 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

ICC U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारत का ICC विश्व कप जीतने का सपना, 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

ICCU19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी। भारत का ICC विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। दरअसल, रविवार को हुए 2024 के अंडर-19 विश्व कप मैच के फाइनल में कंगारुओं ने भारत को 79 रन से हरा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 14 सालों के बाद अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीत लिया। ऐसा पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19विश्व कप में फाइनल में भारत को शिकस्त दी है।

पहले बल्लेबाजी का फैसला साबित हुआ सही

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कंगारुओं ने सात विकेट पर 253रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 43.5ओवर में 174रन बनाकर ऑलआउट हो गई। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह (64 गेंद पर 55 रन, तीन चौके, तीन छक्के), हैरी डिक्सन (56 गेंद पर 42 रन), कप्तान ह्यू वीबगेन (66 गेंद पर 48 रन) और ओलिवर पीक (43 गेंदों पर नाबाद 46) ने बड़ी पारी खेली। वहीं भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाए। भारत के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिसमें सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (47) और निचले क्रम के बल्लेबाज मुरूगन अभिषेक (42) भी शामिल हैं।  

पिच से मिली काफी मदद

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी। पिच से भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। गेंद ज्यादा स्विंग तो नहीं हो रही थी, लेकिन उछाल काफी मिल रही थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला सही साबित हुआ। वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 38 रन देकर तीन विकेट जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने 63 रन देकर दो विकेट लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर भारत का ICC खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। पिछले 8 महीनों में तीसरी बार कंगारुओं ने फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त दी है।

Leave a comment