ICC ने किया साल 2022 के बेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों का नाम हुआ शामिल

ICC ने किया साल 2022 के बेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों का नाम हुआ शामिल

नई दिल्ली: आईसीसी द्वारा सन 2022की बेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी द्वारा घोषित की गई इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों का दबदबा रहा है। एसएससी की बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में कंगारू टीम के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।वहीं दूसरी तरफ भारत की तरफ से टेस्ट टीम में सिर्फ ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। इसके साथ ही आइए के द्वारा बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कि पुरुषों की सर्वश्रेष्ठ टीम में किस देश के कितने खिलाड़ियों को शामिल किया है।

बता दें कि आईसीसी द्वारा ऐलान किए गए इस बेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी को जगह दी गई है। वहीं इंग्लैंड के तीन क्रिकेटर को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। इसी के साथ भारत से केवल ऋषभ पंत को बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया है। बीते साल टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला था। उन्होंने साल 2022 में बेस्ट मैचों की 12 पारियों में 61.81 के औसत से 680 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह साल 2022 में टेस्ट मैच के दौरान 21 छक्के जड़ने में सफल रहे थे।

बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ऋषभ पंत (भारत), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

Leave a comment