
ICC Ranking: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं इसी बीच टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है।
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम एक ही वक्त में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट नंबर-1 के पायदान पर पहुंच गया है। कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह इतिहास रचा है। भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में 267 रेटिंग्स के साथ नंबर के पायदान पर है। वहीं 114 रेटिंग्स के साथ वनडे में टीम इंडिया नंबर पर काबिज है। इसके साथ ही टेस्ट रैंकिंग में भारत 115 रेटिंग्स के साथा नंबर-1 के पायदान पर है।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है। जब टीम एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी हो. भारतीय टीम टी-20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर-1 पायदान पर थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-2 पर थी लेकिन नागपुर में पारी और 132 रनों से मिली जीत के बाद यहां भी भारत नंबर-1 बन गया।
Leave a comment