
ICC RANKING: कुछ घटों में टीम इंडिया के बाद टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत छीन गई। पहले बुधवार को दोपहर के समय भारत को आईसीसी(ICC) की ताजा रैंकिग में भारत को नंबर-1 पर दिखा दिया। लेकिन कुछ ही घटों के बाद बाद फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिग जारी की। उस ताजा रैंकिग में भारत को नंबर-2 पर दिखाया गया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर नंबर के पायदान पर पहुंच गई।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर के पायदान पर पुहंच गया है। वहीं भारत की टीम 115 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं 15 फरवरी को जारी की गई रैंकिंग में टीम इंडिया के 115 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-1 के पायदान पर थी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-2 पर आ गया था। लेकिन उस समय भी कुछ घंटे बाद टीम इंडिया दूसरे नंबर पर आ गई थी।
भारतीय टीम टी-20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर-1 पायदान पर थी। 114 रेटिंग्स के साथ वनडे में टीम इंडिया नंबर पर काबिज है। इसके साथ ही भारतीय टीम को टेस्ट मैच में नंबर -1 के पायदान पर पहुंचने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना है।
Leave a comment