पाकिस्तान की मांग को नहीं मिली स्वीकृति... ICC ने सुनाया अपना फैसला, IND-PAK मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट होंगे रेफरी

पाकिस्तान की मांग को नहीं मिली स्वीकृति... ICC ने सुनाया अपना फैसला, IND-PAK मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट होंगे रेफरी

India vs Pakistan Match: एशिया कप में रविवार, 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच है। इससे पहले हुए मैच में हैंडशेक विवाद सुर्खियों में रहा था। जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए मैदान से चले गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

पाकिस्तान को लगा झटका

वहीं, अब सुपर-4 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस मुकाबले में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हुए हैंडशेक विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना झेल रहे मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट का सपोर्ट किया है।

अश्विन ने कही ये बात

इस विवाद पर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल अश की बात पर कहा कि एंडी पायकॉफ्ट ने सबको खराब नजारा देखने से बचाया। भारत ने पहले ही मैच रेफरी को सूचित कर दिया था कि यही हमारा फैसला है। इसके बाद आप मैच हार गए तो शिकायत किस बात की?

ICC ने सुनाया अपना फैसला

ICC ने भी अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि पायकॉफ्ट ने स्पिरिट ऑफ द गेम का उल्लंघन नहीं किया और उन्होंने बस वही संदेश पहुंचाया जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के वेन्यू मैनेजर ने दिया था।  बार-बार आपत्ति के बावजूद ICC ने पायकॉफ्ट को रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के लिए फिर से मैच रेफरी नियुक्त किया है। इससे साफ है कि ICC अपने एलीट पैनल पर कायम है और PCB की मांगों के दबाव नहीं आना चाहता है। 

Leave a comment