Hyderabad Incident: केमिकल गोदाम में आग लगने से 6 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

Hyderabad Incident:  केमिकल गोदाम  में आग लगने से 6 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

Hyderabad Incident: हैदराबाद में बड़ा हादसा हो गया जहां नामपल्ली इलाके में एक रेसीडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, उस वक्त लगी जब एक कार की मरम्मत की जा रही थी इस दौरान वहां रखे केमिकल में आग भड़क गई। इस हादसे में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसमें कई लोग इसकी चपेट में आ गए।आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल दमकल विभाग द्वारा आग बुझाकर बिल्डिंग के लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

इस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह दमकल विभाग के कर्मचारियों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लोगों के अनुसार, केमिकल के वजह से आग लगी और ये पानी से नहीं बुझाई जा सकी। फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 9:35 बजे जानकारी दी गई थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजी गई।

6 लोगों की हुई थी मौत

वहीं इससे पहले आज के ही दिन हैदराबाद के कोठापेट में ललिता अस्पताल के पास एक दुकान में आग लग गई थी, लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था। यही नहीं 18 मार्च को भी हैदराबाद में भीषण आग लग गई थी। आग लगने की ये घटना कालापत्थर में अंसारी रोड पर एक प्लास्टिक कचरे के गोदाम में घटी थी। उस दौरान आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंची थीं। इस घटना के करीब 39 घंटे पहले हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a comment