Hunarbaaz Winner: घर में नहीं था टीवी, लेकिन रियलिटी शो में जीता 15 लाख का इनाम

Hunarbaaz Winner: घर में नहीं था टीवी, लेकिन रियलिटी शो में जीता 15 लाख का इनाम

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो हुनरबाज-देश की शान को अपना पहला हुनरबाज मिल गया है। हुनरबाज शो के पहले सीजन के विनर बिहार के आकाश सिंह बने हैं। आकाश को शानदार ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। इतने बड़े शो के विनर का खिताब अपने नाम करने पर आकाश सुपर हैप्पी और एक्साइटेड हैं।

इस शो से पहले आकाश सिंह चार साल पहले मुंबई किसी और रियलिटी शो के लिए आए थे लेकिन जब उनका इसमें सलेक्शन नहीं  हुआ और बिहार वापस जाने के पैसे नहीं थे तो वह मुंबई में ही रह गए और अपने आप को तराशना शुरू किया। आकाश कहते हैं कि देश के लोगों को कुछ नया चाहिए था। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने एक नया डांस स्टेप खोजा जो लोगो को बहुत पसंद आया और वह सबसे बड़े ‘हुनरबाज’ बन गए। इस खिताब के साथ उन्हें 15 लाख रुपये का नकद इनाम भी मिला है।

आकाश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मुझे ठीक से याद भी नहीं कि थिएटर में कब कोई फिल्म देखी। मेरे घर की हालत अच्छी  नहीं थी। मेरे पापा मामूली से ड्राइवर हैं। बड़ी मुश्किल से घर चलता था। घर में टीवी होने का तो सवाल ही नहीं था। जब भी फिल्में देखने का मन करता तो पड़ोस में जाकर फिल्में देखते थे। मैंने भोजपुरी फिल्मों में अधिकतर रवि किशन की फिल्में देखी हैं। आज भी मेरे घर में टीवी नहीं है। मेरे घर वाले मेरा शो या तो पड़ोस में टीवी पर देखते थे या फिर मोबाइल पर।

हुनरबाज का विनर बनने पर आकाश ने कहा, मैं शब्दों में अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता हूं। मैंने शो में बड़ा बनने का सपना देखकर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी और आज शो जीतने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे सब कुछ मिल गया है। मैं शो के जजेस करण सर, मिथुन सर, और परिणीति मैम को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पूरी जर्नी में सपोर्ट किया। मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भी धन्यवाद करना चाहता हूं।

Leave a comment