
Bus Catches Fire: महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा शहर में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। ये बस यात्रियों से भरी हुई थी। आग लगने से बस धू-धू कर जल उठी और पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों, ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही औसा नगर निगम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
40 से 45 यात्री थे सवार
जानकारी के अनुसार, लोटस ट्रेवल्स की बस पुणे से रात 10 बजे लातूर जाने के लिए निकली थी। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे। 15 अगस्त की सुबह 9 बजे के करीब ये बस औसा के हाश्मी चौक पर पहुंची थी तभी टायर फट गया और आग लग गई। इसके बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकले। सभी यात्री बाहर निकले ही थे कि आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं और मिनटों में बस जलकर राख हो गई।
एक घंटे तक यातायात बाधित
इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी औसा नगर निगम और थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और औसा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बीच सड़क पर बस में आग लगने से यातायात भी बाधित हो गया। लगभग 1 घंटे तक यातायात बाधित रहने के बाद सुबह 10 बजे पुलिस ने दोबारा आवागमन शुरू करवाया है।
Leave a comment