
नई दिल्ली:खबर आ रही है कि बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउत फिल्म केबाहुबली प्रभास की जोड़ी एक साथ नजर आ सकती है. सोचिए इन दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कितनी धमाकेदार लगेगी. सामने आ रही खबरों की मानें तो ऐसा सच होने वाला है. खबरें हैं कि ’वॉर’ जैसी धुआंधार एक्शन फिल्म करने के बाद फिल्म स्टार ऋतिक रोशन अपनी अगली एक्शन फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं.
बता दें की बीते काफी दिनों से चर्चा है कि ऋतिक रोशन ‘तान्हाजी’ निर्देशक ओम राउत की एक्शन फिल्म के लिए हाथ मिला सकते हैं. अब इसी के साथ इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास भी नजर आने वाले है.कहा जा रहा है कि इस मेगा बजट फिल्म के लिए प्रभास अपनी ओर से हामी भर दी है. रिपोर्ट्स हैं कि इस बिग बजट फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक जल्दी ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करने वाले हैं. इस फिल्म को पैन-इंडिया तर्ज पर बनाया जाने वाला है।
साउथ स्टार प्रभास की पिछली रिलीज फिल्म साहो को लेकर भी दर्शकों में भारी क्रेज था, लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वो कमाल नहीं कर पाई थी. जितनी फैंस को इस फिल्म से उम्मीदें थी. बावजूद इसके ये फिल्म 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी थी. इस फिल्म के बाद अब प्रभास अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं। जिसमें वो अदाकारा पूजा हेगड़े संग नजर आने वाले है.
Leave a comment